Thursday, July 10, 2025
Uncategorized

भूपेश बघेल की सरकार धान खरीदी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही और किसानों को सीधे लाभ पहुँचाने का कार्य कर रही __प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल

भूपेश बघेल की सरकार धान खरीदी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही और किसानों को सीधे लाभ पहुँचाने का कार्य कर रही __प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल

Raipur: प्रवक्ता कांग्रेस,वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के नेतुत्व में लगातार 4 वर्ष धान खरीदी हो रही कि ,और सीधे किसानो के खातों में पैसा जा रहा ,अपने वादे के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार समर्थन मूल्य में धान खरीदी रही है और राजीव गांधी न्याय योजना से पुरा पैसा किसानो के दे रही, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर अब समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को धान विक्रय के लिए घर बैठे ऑनलाइन टोकन प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंजीकृत किसान को धान विक्रय हेतु टोकन जारी करने की प्रक्रिया के सरलीकरण एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन के उद्देश्य से एन.आई.सी.द्वारा एन्ड्रॉयड एप ’’टोकन तुंहर हाथ‘‘ विकसित किया गया है। कांग्रेस भूपेश सरकार की नीतियों का ही असर है कि गांव से शहरों और दूसरे राज्यों में होने वाला पलायन रुका है पढ़े-लिखे युवा भी अब गांव और खेती किसानी की ओर लौट रहे हैं यही वजह है कि धान का केवल रकबा ही नहीं बल्कि खेती करने वाले किसानों की संख्या भी बढ़ी है साथ ही राज्य में दूसरी फसलों का रकबा भी बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार किसानों का

एक एक धान का दाना खरीदने के लिये प्रतिबद्ध है इस वर्ष आने वाले समय के धान खरीदे के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी और किसानों को सीधे लाभ पहुँचाने का कार्य भुपेश बघेल की सरकार करेगी !

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। किसान आत्म निर्भर होकर स्वाबलंबी बन रहे और..आज छत्तीसगढ़ के किसान मजबूत हो रहे है ,खुशहाली के साथ जीवन यापन कर रहे है ,इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार की बेहतर नीति और योजना है ,जिससे किसानों को सीधे लाभ मिल रहा कि पूरे भारत देश में छत्तीसगढ़ ही एकमात्र राज्य है जहाँ किसानों के बेहतर लाभ दिलाने के लिए योजना बनी है।