Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

पसान : लकड़ी तस्करी मामले में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे.. पूर्व में 4 आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत हुई थी कार्यवाही

पसान : लकड़ी तस्करी मामले में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे.. पूर्व में 4 आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत हुई थी कार्यवाही

कोरबा : कटघोरा वनमंडलाधिकारी शमा फारुखी के निर्देशन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र चौहान के अगुवाई मे पसान वन विभाग में लकड़ी तस्करी के मामले में फरार आरोपी जलेश पिता जयकरण , उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। इसके पूर्व 4 दुर्गा प्रसाद निवासी गुरुद्वारी, मैकुराम बनखेत्ता, छत्रपाल सिंग बनखेत्ता, दिलसिंग बनखेत्ता por 14825/21 दिनांक 1.10.021 द्वारा प्राप्त वनोपज 51 नग भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1/क 33 (1) ख 33 (1)ज धारा 52 एवं लोक संपति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 को न्यायिक रिमांड पर 10.10.021 को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत मे उपजेल कटघोरा दाखिल किया गया था। उक्त कार्यवाही मे पसान परिक्षेत्र अंतर्गत डिप्टी रेंजर मालिकराम पोर्ते, अरुण कुमार पाण्डेय, शारदा शर्मा, सुशीला विंध्यराज, ईश्वर दास मानिकपुरी,राम अवतार मरकाम,मनेंद्र कोर्राम शामिल रहे.

गौरतलब है की एक मामला कटघोरा वनमण्डल के सरहदी इलाके से सामने आया था. यहां तस्करों ने निजी स्वार्थ की पूर्ती के लिए विभिन्न प्रजाति के पेड़ों की बलि चढ़ा दी थी. वे अपने मंसूबे में कामयाब होते, इससे पहले ही वन अमले को भनक लग गई. वन कर्मी चार दिनों तक जंगल में घात लगाकर बैठे रहे, लेकिन तस्कर काटे गए पेड़ से तैयार सिलपट व बल्ली को लेने नहीं पहुंचे. टीम ने जंगल में छुपाकर रखे गए 51 नग सिलपट व बल्ली को जप्त किया था. वन विभाग की टीम ने जंगल से विभिन्न प्रजाति के 51 नग सिलपट और बल्ली को जप्त किया था. मामले पर वन विभाग ने चार आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल कर दिया था.इस कार्यवाही से क्षेत्र में लकड़ी माफियाओ के होश उड़ चुके है ..!!