Saturday, April 19, 2025
Covid 19Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़विशेष समाचारस्वास्थ्य

कटघोरा-बांस कटाई मामले डीएफओ के भ्रष्टाचार की खुली पोल ट्री गार्ड निर्माण मे जमकर कर दिया भ्रष्टाचार पढे पुरी खबर….

कटघोरा/बांस कटाई मामले मे दोषी चाहे जो भी हो लेकिन ट्री गार्ड की आड़ में होने वाले भ्रष्टाचार की पोल जरूर खुल गई है दरअसल महिला स्व सहायता समूह वन प्रबंधन समिति से ट्री गार्ड का निर्माण कराया जाना था उनकी मजदूरी वा बांस समेत जरूरी समान की खरीद सीएसआर मद की राशि से की जानी थी जबकी अफसरों ने ना सिर्फ नर्सरी से बांस की कटाई करा दी बल्कि नियमों को ताक पर रखकर निर्माण भी करा लिया मामले की गहराई से जांच की जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी यह स्थिति कटघोरा वन मंडल की है कोरोनावायरस वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने 25 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन किया गया लॉकडाउन से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है इसे देखते हुए लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई वन विभाग में भी पौधारोपण की योजना बनाई गई पौधों की सुरक्षा के लिए बांस से निर्मित ट्री गार्ड बनाने का फैसला लिया गया मुख्यालय से तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद योजना को हरी झंडी मिलेगी कटघोरा वन मंडल में 10 हजार 661 पौधे रोपे जाने थे इन पौधों की सुरक्षा के लिए बांस के ट्री गार्ड बनाने सीएसआर मद से करोड़ों रुपया की स्वीकृति मिली या राशि बांस के अलावा पेंट प्राइमर समेत तमाम जरूरी सामग्रियों पर खर्च करना था वही ट्री गार्ड बनाने वाली महिला स्व सहायता समूह वा वन प्रबंधन समिति के सदस्यों को राशि की भुगतान की जाने थी इस आशय का निर्देश मुख्यालय ने कटघोरा वन मंडल को जारी किया था लेकिन डीएफओ समा फारूकी ने अपने भ्रष्टाचार के लिए तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर कटघोरा वन मंडल में मरवाही क्षेत्र से दो ट्रक बांंस की खरीदी की गई उसके बाद भी वन मंडल में पडने वाले सभी परिक्षेत्र के पास नर्सरी से अवैध कटाई कर घोटाला कर डाला खास बात यह है कि नियमानुसार ट्री गार्ड का निर्माण महिला स्व सहायता समूह एवं वन प्रबंधन समिति से कराया जाना था लेकिन डीएफओ को अपने भ्रष्टाचार के लिए रकम जुटाने मजदूरों से जो व्यवस्था कर करोड़ों रुपए निकालने के लिए घोटाला कर डाला

पुर्व स्थान केशकाल मे भी डीएफओ शमा फारूकी का विधायक से हुआ था विवाद देखे विडियो