कोरबा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय की खुर्सी असमंजस में
कोरबा लोकसभा में एक बार फिर बीजेपी संगठन ने बाहर के प्रत्याशी को खड़ा कर दिया है। कोरबा जिले में भाजपा प्रत्याशियों की कमी पड़ गई थी क्या, जो दुर्ग के बेटी को खड़ा किया गया है। कहीं ऐसा न हो की इसका खमियाजा भाजपा संगठन को भुगतना पड़े। कोरबा जिले वासियों के लिए भी अनेक समस्या भी खड़ी हो सकती है, क्योंकि एक छोटा से काम के लिए दुर्ग का चक्कर लगाना पड़ सकता है। इस सासंद प्रत्याशी की कोरबा जिले में घर है न कोई रिश्तेदार, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसे प्रत्याशी सिर्फ गारंटी दे सकते हैं, गारंटी पूरा करने को नहीं। कोरबा की जानता भी भली भांति जान चुकी हैं कि ऐसे चेहरे सिर्फ लोक लुभावन वादे पूरे कर सकते हैं, जनता की सेवा नहीं।