Monday, January 26, 2026
कोरबा न्यूज़

कोरबा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय की खुर्सी असमंजस में

 

कोरबा लोकसभा में एक बार फिर बीजेपी संगठन ने बाहर के प्रत्याशी को खड़ा कर दिया है। कोरबा जिले में भाजपा प्रत्याशियों की कमी पड़ गई थी क्या, जो दुर्ग के बेटी को खड़ा किया गया है। कहीं ऐसा न हो की इसका खमियाजा भाजपा संगठन को भुगतना पड़े। कोरबा जिले वासियों के लिए भी अनेक समस्या भी खड़ी हो सकती है, क्योंकि एक छोटा से काम के लिए दुर्ग का चक्कर लगाना पड़ सकता है। इस सासंद प्रत्याशी की कोरबा जिले में घर है न कोई रिश्तेदार, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसे प्रत्याशी सिर्फ गारंटी दे सकते हैं, गारंटी पूरा करने को नहीं। कोरबा की जानता भी भली भांति जान चुकी हैं कि ऐसे चेहरे सिर्फ लोक लुभावन वादे पूरे कर सकते हैं, जनता की सेवा नहीं।