Thursday, July 10, 2025
कोरबा न्यूज़

पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कसियाडीह में शासकीय उचित मूल्य दुकान में हितग्राहियों को नहीं मिल रहा लाभ, योजनाओं का कर रहे हैं बंदरबांट

सामाचार की दुनिया
कोरबा रमेश यादव_भाजपा की सरकार आई थी तो लोगों को उम्मीद थी कि सरकारी योजनाएं सही ढंग से संचालित होंगी लेकिन सभी योजनाएं साय सरकार की तरह सांय सांय निकल रही है। बात कर रहे हैं कोरबा जिले के अंतिम छोर पर बसे पाली ब्लॉक ग्राम पंचायत कसियाडीह की, जहां सरकार की योजनाएं सही ढंग से संचालित नही हो रही है। इस सोसाइटी में चावल, शक्कर और चना पहुंचने में महीनों लग जाते हैं, कभी राशनकार्ड धारियों को चना मिलता है तो कभी शक्कर हर महीने कोई भी समान हितग्राहियों को नहीं मिलता है, इसकी जानकारी स्वंम फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र लांझी ने दी है। मतलब साफ़ है कि स्टॉक का बहाना बनाकर गरीब तबके लोगों को लाभ नहीं पहुंचाया जा रहा है। कहीं ऐसा ना हो की लोकसभा चुनाव में बीजेपी सांसद प्रत्याशी सरोज पांडेय को भुगतना पड़े। हम आपको ये भी बता दें कि फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र लांझी पिछले पांच वर्षों से जमे हुए हैं। और इस अधिकारी के पास ऑफिस से निकलेने का टाइम नहीं है। हमने आधा दर्जन से अधिक सोसाइटी का जायज़ा लिया तो पता चला कि ये अधिकारी दौरा के लिए आते ही नहीं है। आयेंगे भी क्यों नहीं जो इसकी जवाबदारी 15 वर्षों से जमे सरपंच चंद्रिका प्रसाद उइके को दे दिया गया है। जो अपने हाथों में लेकर संचालित कर रहें हैं , मतलब साफ़ है कि सभी योजनाएं ढांक की पात चरितार्थ हो रहा है।