Thursday, July 10, 2025
Covid 19Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलविशेष समाचारसियासतस्वास्थ्य

बांकीमोगरा- छेडछाड के आरोपी को भाजपा ने बनाया मंडल भाजपा अध्यक्ष 04 माह जेल मे भी रहा है आरोपी

बाकीमोंगरा-  भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा द्वारा एक छेड़छाड़ के आरोपी को बाकी मोगरा मंडल भाजपा अध्यक्ष बनाया है भगवत विश्वकर्मा जो अभी कुछ दिनों पूर्व एक महिला की शिकायत पर भागवत विश्वकर्मा के खिलाफ बाकी मोगरा थाने में 354 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था जिस पर वह 3 महीने का जेल भी काट चुका है ऐसे आरोपी को भारतीय जनता पार्टी की कमान मिलना मतलब साफ है भारतीय जनता पार्टी अपराधियों  को संरक्षण देने का कार्य करती यही नही भाजपा बांकीमोगरा मंडल मे दो फाड हो गया है एक धडा जो भागवत विश्वकर्मा को हटाने तक की शिकायत कर चुका है आलाकमान को अब पार्टी के भीतर भी  इस विषय पर विचार शुरू हो गया है  अभी भारतीय जनता पार्टी में कोरबा जिला अध्यक्ष  पद पर नई नियुक्ति होनी है इस लिहाज से विवादित मंडल अध्यक्ष की भी छुट्टी तय मानी जा रही है