लूटपाट के चार आरोपी गिरफ्तार,कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
सामाचार की दुनिया
कोरबा_ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 31000 रुपए नगद और अन्य सामान बरामद किया है। साथ ही दो अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही हैं। पांच से अधिक आरोपी होने के कारण इसमें पुलिस ने डकैती का भी मामला दर्ज किया है। हम आपको बता दें कि ये चारों आरोपी आदतन बदमाश है, जो नशे के लत को पूरा करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते थे। शनिवार की अलसुबह आरोपियों ने इमली डुग्गू चौंक मानिकपुर फाटक के पास खड़े ट्रक ड्राइवर से मारपिटकर ट्रक ड्राइवर के पास रखें लायसेंस, आधार कार्ड और 31000 हज़ार रुपए नगद लेकर फरार हो गए थे। जो ट्रक ड्राइवर की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।