दिल्ली से एन,क्यू,ए,एस, टीम पहुंची बरीडीह उप स्वस्थ्य केंद्र,12 मानकों के आधार पर होगा चयन
सामाचार की दुनिया
कोरबा _कोरबा ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर( सब हेल्थ सेंटर) बारिडीह का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र के लिए बाह्य मूल्यांकन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से आई दो सदस्य टीम डॉ संदीप शर्मा तथा डॉक्टर संदीप कुमार लठवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. एन. केशरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक राज, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कुमार पुष्पेश, डी पी एम श्री पदमाकर शिंदे, डॉ देवेंद्र गुर्जर,अस्पताल प्रबंधक तथाडॉ. नरेंद्र जायसवाल कंसलटेंट एन सी डी उपस्थित थे। टीम के द्वारा अस्पताल की ओर से मुहैया किराए जा रही स्वास्थ्य सेवाओं और ढांचागत व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया इस दौरान टीम द्वारा अस्पताल के जनरल ओपीडी, लेबर रूम,प्रसव कक्ष,लैब, फार्मेसी तथा संधारित अभिलेखों इत्यादि का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस.एन. केसरी ने बताया कि उप स्वास्थ्य केदो का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन 12 मानकों के आधार पर किया जाता है इसके लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर( उप स्वास्थ्य केंद्र) में सेवाप्रदायगी की मरीज संतुष्टि,क्लिनिकल सर्विसेज, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण सपोर्ट सर्विसेज, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे
की गुणवत्ता का मूल्यांकन होता है। अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं के मूल्यांकन के द्वारा एन क्यू ए एस का एक मानक निश्चित किया गया है उसके अनुसार सभी विभागों में उन मांनको के अनुसार मरीजो को मेडिकल सुविधा प्रदान करने पर भारत सरकार द्वारा एन क्यू ए एस प्रमाण पत्र दिया जाता है।