Monday, January 26, 2026
कोरबा न्यूज़

वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता बाबा खान नहीं रहें,शुभचिंतकों ने सियान सदन में दी श्रद्धांजलि,लोगो में शोक व्याप्त

सामाचार की दुनिया 
कोरबा_वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री डॉ, चरण दास महंत के करीबी माने जाने वाले पुरानी बस्ती निवासी बाबा खान का अचानक मगंलवार की शाम देहांत हो गया है। इस खबर से शहर वॉर्ड बस्ती और उसके शुभचितांको में शोक व्याप्त है। बाबा खान मृदुभाषी के धनी और मिलनसार व्यक्ति थे। बाबा खान और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता विमल थावईत दोनो मिलकर कांग्रेस परिवारजनों के लिए काफी कुछ योगदान दिया है। सभी को साथ में लेकर चलने वाले और लोगों को सही दिशा प्रदान करने वाले बाबा खान के कार्यशैली को देखकर उसके शुभचिंतकों ने रानी रोड स्थित चित्रा टाकीज के सामने बने सियान सदन में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वॉर्ड पार्षद धरम निर्मले, हाजी इकलाख खान, वरिष्ठ पत्रकार सनद दास दीवान, दैनिक लोक सदन के संपादक सुरेश चंद्र रोहरा, विमल थावइत, अब्दुलगनी, मूर्ति राम साहू, सुनील जैन सहित अनेक करीबी लोगों मौजूद थे।