आदिवासी कन्या आश्रम कटोरी नगोई के 16 बच्चे हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार , बीमार सभी छात्राओं को उपचार के लिए कटघोरा सीएससी कराएं गए हैं भर्ती
कोरबा _कटघोरा पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के आदिवासी कन्या आश्रम कटोरी नगोई के 16 बच्चे सोमवार को फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। बीमार सभी छात्राओं को उपचार के लिए कटघोरा सीएससी में भर्ती कराया गया है।बता दें कि आदिवासी कन्या छात्रावास के 16 बच्चे शाम 7:30 बजे भोजन करने के कुछ देर बाद उल्टी दस्त करने लगे। घटना की जानकारी बीडीसी सरपंच को मिलने पर तत्काल आश्रम के कर्मचारियों के सहयोग से कटघोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार आश्रम की प्रभारी अधीक्षिका शुगन्ति भगत आश्रम में मौजूद नहीं थी।