Saturday, April 19, 2025
कोरबा न्यूज़

कोरबा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विमल थवाईत ने पार्षद पद प्रत्याशी के ठोकी ताल, जनसेवा से जुड़कर करना चाहता हूं सेवा , टिकट की उम्मीद

समाचार की दुनिया 
कोरबा_वॉर्ड 06 पुरानी बस्ती निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विमल थवाईत ने पार्षद पद प्रत्याशी के लिए दावेदारी पेश की है। इनका मानना है कि 1973 में ,मध्य प्रदेश के शासन काल में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गांधी के नेतृत्व में बिलासपुर जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्व,परमानंद रोहरा के अगुवाई में कोरबा शहर के संयोजक के रूप में पदाधिकारी का जिम्मेदारी सौंपा गया था। जो आज तक पार्टी के रीति नीति से जुड़कर कांग्रेस परिवार से जुड़ा हुआ हूं। जब जब भी पार्टी ने मुझे कांग्रेस पार्टी का जिम्मा सौंपा है। तब से अपने पार्टी दायित्व का निर्वहन करते समय, अपना अनमोल समय दिया है। हम आपको ये बता दें कि विमल थवाईत पूर्व मंत्री डॉ चरणदास मंहत और कोरबा पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं। लेकिन इस दांव पेच के घड़ी में कौन किसका करीबी है ये कुछ महीने बाद ही पता चलेगा। फिलहाल इस सरगर्मी चुनाव में भावी प्रत्याशियों ने अपना ताल ठोक दिया है, और अपना दम खम दिखाना शुरू कर दिया है।