बेवा महिला से अनाचार, कोतवाली पुलिस ने दर्ज की मामला,मोतीसागरपारा की घटना, आरोपी पुलिस की कस्टडी में
समाचार की दुनिया
कोरबा _कोतवाली थाना क्षेत्र के वॉर्ड नंबर 7 में एक बेवा महिला को शौच के लिए गई, एक अधेड़ व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। महिला का आरोप है कि घात लगाए बैठे अधेड़ व्यक्ति ने किसी तरह पीछा करते हुए नदी किनारे पहुंचा और नुकीला हथियार लेके मुंह दबाकर घसीटकर ले गए, जहां बलपूर्वक अनाचार की घटना को अंजाम दिया। किसी तरह लोकलाज की भय से घर पहुंची तो इसकी सूचना घर वालों को जानकारी दी। परिजनों ने वॉर्ड पार्षद संतोष लांझेकर को आपबीती सुनाई जिसके बाद उन्होंने तुरंत नजाकत को समझते हुए, इसकी सूचना नगर कोतवाल एम बी पटेल को दी, जो पार्षद के मौजूदगी में बस्तीवाशियों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और आरोपी को पकड़कर जल्द कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने महिला संबंधी अपराध को त्वरित निराकरण के लिए तुरंत टीम गठित की और आरोपी को कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज आरोपी को जेल भेज दिया है। हम आपको ये बता दें कि आरोपी महेत्तर केवंट है, जो आदतन अपराधी है, जो पूर्व में इस महिला के साथ छीटाकसी की घटना को अंजाम दे चुका है।