पुरानी बस्ती वॉर्ड नंबर 6से अधिवक्ता नूतन सिंह ठाकुर और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विमल थवाईत के बीच टकराव, वॉर्ड विकास के लिए वार्डवासी करेंगे तय
समाचार की दुनिया
एंकर _नगरीय चुनाव को लेकर कांग्रेस वॉर्ड पार्षदों की अटकलें लटकी हुई थीं, जिसे देर रात कांग्रेस पार्टी ने सूची जारी कर दी गई है। वॉर्ड क्रमांक 6 की बात करें तो वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विमल थवाईत और युवा अधिवक्ता नूतन सिंह ठाकुर के बीच टक्कर हो होगी जो काफी दिलचस्प होगा, क्योंकि इस वॉर्ड की खासियत यह है कि अधिकांश पार्षद कांग्रेस ने जीती है और इस वॉर्ड के लोग काफी शिक्षित हैं। वॉर्ड विकास की बात करें तो दोनों पार्षद कम नहीं हैं। जहां दोनों पार्षदो की हार जीत को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।