पुरानी बस्ती वॉर्ड नंबर 6 से युवा अधिवक्ता प्रत्याशी नूतन सिंह ठाकुर ने पार्षद पद की ठोकी ताल, वॉर्ड विकास की रहेंगी प्राथमिकता।
समाचार की दुनिया
एंकर _कोरबा नगर निगम क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं।महापौर और पार्षदो की लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में चुनावी प्रचार शुरू कर दिए हैं। इस बार दिग्गज नेता और पढ़ें लिखे शिक्षित लोग भी पार्षद चुनाव में दांव आजमा रहे हैं। बात करें वॉर्ड नंबर 6 के पार्षद प्रत्याशी जिला अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर भी चुनावी मैदान में हैं। जो सामाज सेवा करने का मन बना लिए हैं। वॉर्ड विकास को लेकर और शहर में बने अधूरे काम को लेकर वो सभी कार्यों को पूरा करना चाहते हैं जो जनहित में हो। आज के युवा भी युवा पार्षद को चुनना पसंद करते हैं, लोगों का मानना होता है कि युवा सोच वॉर्ड में बदलाव लाते हैं।वार्डवासी भी ऐसे पार्षदो को लाना चाहते हैं जो उनकी बातों को सुने और वॉर्ड में बने समस्या को तुरंत निराकरण करें। खैर बस्तीवासी इस बार समझ चुकी है कि अंगद की तरह डटे कांग्रेस गण के पार्षद को कैसे खत्म करना है और कैसे प्रत्याशी चुनना हैं।