प्रदेश के श्रम व उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का जन्मदिन पर जगह जगह कार्यक्रम, जिले में हर्ष
समाचार की दुनिया
कोरबा_छत्तीसगढ़ के श्रम व उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के निवास स्थान कोहड़िया में आगंतुक लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है। यहीं नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों के शुभचिंतको और नेता नगरी के लोग भी बधाई देने के लिए पहुंचे हुए हैं। वार्डवासी और गणमान्य लोग भी हाथों में गुलदस्ता और सप्रेम भेंट लेकर पहुंचे हैं। इस संबन्ध में अपने जन्मदिन को लेकर मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि ये जन्मदिन यादगार पल है। प्रदेश व जिलेवासियों का प्यार है जो आप लोगों का स्नेह मिला है। मोदी की गारंटी और सूबे के मुख्या विष्णु देवसाय की योजनाओं पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा।