Wednesday, July 9, 2025
कोरबा न्यूज़

शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में चने शक्कर की हेराफेरी,राशनकार्डधारियों को नहीं मिल रहा है समान, इमली डुग्गू राशन दुकानो में ज्यादा गड़बड़ी, जांच की आवश्यकता।

समाचार की दुनिया
एंकर _कोरबा जिले में इन दिनों खाद्य विभाग की मनमानी चरम सीमा में है। जिले के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में चना शक्कर की टोटा पड़ा हुआ है। जिला खाद्य अधिकारी घनश्याम कंवर और शहर फूड इंस्पेक्टर पूजा मैडम को अपने कामों में रूचि नहीं है। कहां कितना चांवल वितरण होना है, कहां कितना समान पहुंचा है ये सबसे इन्हें कोई सरोकार नहीं है मतलब भी है तो संचालको के साथ मिलीभगत कर राशन सामानों का बंदरबांट करने में पीछे नहीं हैं। पिछले महीने की बात करें तो आईडी नंबर 1006 इमली डुग्गू मां सर्वमंगला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार में किसी राशन कार्डधारी को चना वितरण नहीं किया गया है। जबकि कोर पीडीएस वेबसाइट में 16 क्विंटल चना आबंटन किया गया है। और सोसाइटी संचालक विक्की उर्फ विकास अग्रवाल के द्वारा 8 क्विंटल चना वितरण की बात कहीं जा रही है। पाश मशीन में आधे से अधिक कार्डधारियों का चना वितरण जून माह में ऑनलाइन दिख रहा है उसके बावजूद चना नहीं दिया गया है। संचालक अतिरिक्त चना वितरण नहीं देने की बात कहकर गरीबों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है। और खाद्य विभाग में ऐसे भ्रष्ट अधिकारी बैठें हुए हैं जो सोसाइटी संचालको की बातों को ना मानकर अतिरिक्त चने का वितरण नहीं कर रहे हैं। सिस्टम में ऐसी क्या गड़बड़ी आ गई है की सबको एक समान राशन सामान नहीं दिया जा रहा है। अब तो ऐसा हो गया है कि पहले आओ और पहले पाओ तर्ज़ हो गया है। जो सभी राशन दुकानों में होड़ मची हुई है।एक तरफ मोदी सरकार का सपना है कि कोई ग़रीब व्यक्ति भूखा न सोयें लेकिन निचले स्तर के अधिकारी सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं।