Saturday, September 6, 2025
कोरबा न्यूज़

विद्युत विभाग की मनमानी, सूचना देने के बावजूद, काम में बरतते हैं लापवाही, जनप्रतिनिधि और पत्रकारों को समझते हैं बेवकूफ़, कामों में नहीं है रूचि

समाचार की दुनिया
एंकर _उपभोक्ताओं का बीपी बढ़ाने वाले बिजली विभाग के अधिकारी बीपी अनंत जब से जूनियर इंजीनियर से सहायक अभियंता बने हैं तब से किसी का नहीं सुनने वाला नहीं है। जब भी कोई व्यक्ति लाइट गुल की सूचना दी जाती है तो, बिल्कुल फोन नहीं उठाते हैं, अगर बदकिस्मत से फोन उठा भी ले तो अपने कामों में रूचि नहीं दिखाते हैं, बस ऐसों आराम से खुर्शी तोड़ते हुए आराम फरमाते हैं,। मामला है वॉर्ड नंबर 9 इमली डुग्गू बस्ती का, जो एक सप्ताह से करंट प्रवाहित तार टूटकर गिरा हुआ है, इस अधिकारी को पार्षद,जनप्रतिनिधि और मीडिया के माध्यम से अवगत भी कराया गया है। लेकिन बिजली सुधार में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को बीजेपी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए, जो लोक सेवक होने के नाते किसी का भी नहीं सुनते हैं।