तालाब डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत, पुलिस लाइन की घटना, पुलिस परिवार में शोक की लहर
समाचार की दुनिया
कोरबा -छत्तीसगढ़ के कोरबा में शुक्रवार को तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चे थे। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिसदी तालाब की है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चों की पहचान युवराज सिंह ठाकुर (9), प्रिंस जगत (12) और आकाश लकड़ा (13) के रूप में हुई है। युवराज राजेश्वर ठाकुर का बेटा, प्रिंस अयोध्या जगत का बेटा और आकाश जोलसा का बेटा था।

गहरे पानी में समाए तीनों
दरअसल, तालाब में नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू किया गया और बच्चों को निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।