Saturday, September 6, 2025
कोरबा न्यूज़

गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस,बच्चों और शिक्षकों में हर्ष, अतिथियों ने कहा छात्र जीवन में शिक्षक गढ़ते हैं भविष्य

समाचार की दुनिया
कोरबा -शिक्षक दिवस के अवसर पर कोरबा के सीं. एस. ई. बी. गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समिति के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा और व्यवस्थापक दिनेश सिंह मौजूद रहें. कार्यक्रम के शुरुवात में माता सरस्वती के तैल्यचित्र में दीप प्रज्वलित कर व स्वामी डॉ राधा कृष्णा सर्वपल्ली के फोटो पर माल्यार्पण कर आयोजन की शुरुवात की गई, इस अवसर पर नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा संस्कृर्तिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.अतिथियों ने बच्चों क़ो संबोधित करते हुए बताया की गुरु और शिष्य का सबंध माता पिता से बढ़ा होता है क्योंकि ज्ञान की सागर शिक्षक द्वारा दी जाती है. गुरु से ही ज्ञान प्राप्त होती है और मार्ग पथ प्रदर्शक होते हैं.आयोजन के अंत में समिति के पदाधिकारियों द्वारा समस्त शिक्षकों और गुरुजनो का शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया…