Saturday, September 6, 2025
कोरबा न्यूज़

कोरबा जिला में सेवा दें रहीं निरीक्षक मंजूषा पाण्डेय का निधन,पुलिस महकमा में शोक की लहर

समाचार की दुनिया

कोरबा- छत्तीसगढ़ पुलिस बल में कार्यरत व कोरबा जिले के विभिन्न थानों में पूर्व में सेवा दे चुकीं तथा वर्तमान में हरदी बाजार पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय की धर्मपत्नी श्रीमती मंजूषा पांडेय का लंबी बीमारी के दौरान रायपुर में आज निधन हो गया। 2008 बैच की पुलिस निरीक्षक मंजूषा पांडेय लंबे समय से कैंसर रोग से जूझ रही थीं। कोरबा जिले के विभिन्न थाना में टीआई रहते हुए अपनी सेवाएं जिला पुलिस बल को दी थी। मंजूषा पांडेय के निधन की खबर से पुलिस महकमा सहित उनके सहकर्मियों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।