आरक्षक सुरेन्द्र लहरे का निधन, जिला पुलिस बल पर था तैनात, पुलिस विभाग में शोक की लहर
समाचार की दुनिया
कोरबा -आज सुबह जिला पुलिस बल में कार्यरत आरक्षक वाहन चालक सुरेंद्र कुमार लहरे का लगभग 36 वर्ष अल्पायु में आकस्मिक निधन हो गया।
रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा ने बताया कि सुरेन्द्र लहरे डीएसपी मुख्यालय का वाहन चालक व सक्ति बाराद्वार निवासी था। बालको में वह फिलहाल पत्नी व 6 माह के बच्चे के साथ निवासरत था। आज सुबह करीब 5 बजे उसे हिचकी आई व सीने में दर्द के साथ तबियत बिगड़ने पर सूचना बाद तत्काल डायल 112 वाहन से उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां परीक्षण उपरांत चिकिसक ने मृत घोषित कर दिया गया। आरक्षक लहरे के निधन का समाचार फैलते ही पुलिस महकमें सहित परिजनों व उसके शुभचिंन्तकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सूचना उपरांत उसके परिजन कोरबा पहुंच गए हैं। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के पश्चात शव उनके सुपुर्द किया जाएगा एवं अंतिम संस्कार संभवत: गृहग्राम में होगा।