जेसीआई कोरबा सेंट्रल की वर्ष-2025 की आगामी कार्यक्रमों की रिपोर्ट
समाचार की दुनिया
कोरबा -प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में 9 सितम्बर से 15 सितम्बर तक JCI Week बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाता है। इस विशेष सप्ताह में विभिन्न सामुदायिक सेवा, सामाजिक जागरूकता, व्यक्तिगत विकास, व्यवसायिक नेटवर्किंग तथा नेतृत्व क्षमता निर्माण जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से न केवल युवाओं को अपनी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि समाज के हर वर्ग तक सकारात्मक परिवर्तन का संदेश भी पहुँचता है।
9 सितंबर 2025 जेसीआई फ्लैग होस्टिंग एवं प्रेस कॉफरेंस
जैसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा जेसीआई फ्लैग होस्टिंग एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ JCI Week की भव्य शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर संगठन के उद्देश्यों, आगामी सप्ताहभर चलने वाले विविध सामाजिक व विकासात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। यह आयोजन
समाज में जागरुकता, सकारात्मकता और बेहतर भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
10 सितंबर 2025 (प्रशिक्षण दिवस) लाइफ स्किल, फाइनैन्शल इडीपेन्डेन्स एवं स्किल बेस्ड वक्ाप
जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में लगभग 200 छात्राओं को लाइफ स्किल, पॉज़िटिव थिंकिंग, निर्णय क्षमता, करियर मार्गदर्शन एवं वित्तीय स्वतंत्रता जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसी दिन आईटीआई कॉलेज के इलेक्ट्रिकल विभाग के विद्यार्थियों के लिए एक प्रोफेशनल इंजीनियर के मार्गदर्शन में स्किल-बेस्ड वर्कशॉप आयोजित होगी, जिससे उनकी तकनीकी क्षमता बढ़े और भविष्य में बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकें।
11 सितम्बर 2025 (स्पोर्टस एवं वेलनेस डे)
जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा उमंग दिव्यांग स्कूल, डिंगापुर में लगभग 50 विशेष बच्चों के लिए जुम्बा सेशन, आँख एवं दांत का स्वास्थ्य शिविर तथा कैरम, लूडो व कुर्सी दौड़ जैसे इनडोर गेम्स का आयोजन किया जाएगा। साथ ही अशोक वाटिका में आम नागरिकों के बीच टग ऑफ वॉर/योगा चैलेंज जैसे मनोरंजक और स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम होंगे, जिनसे प्रतिभागियों को मस्ती के साथ स्वास्थ्य जागरुकता भी मिलेगी।
12 सितम्बर 2025 (BUSINESS FOCUS)
जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा सदस्यों के प्रतिष्ठानों में एक बिजनेस बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें उनके व्यवसाय से संबंधित जानकारी प्रदर्शित होगी। इससे यह संदेश जाएगा कि वे जेसीआई जैसे सशक्त संगठन से जुड़े हैं और अन्य लोगों को भी संस्था से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। इसी दिन शहर के सफल और प्रतिष्ठित उद्यमियों के साथ एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को यह सीखने का अवसर मिलेगा कि किस प्रकार एक बिजनेस को लाभप्रद और व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, दिनभर चलने वाले बिज़नेस नेटवर्किंग मीट के माध्यम से व्यापारियों के बीच बिज़नेस कार्ड का आदान-प्रदान, आपसी परिचय और व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे भविष्य में नए व्यापारिक अवसर और संबंध विकसित हो सकें।
13 सितम्बर 2025 (HUMAN DUTIES AND PETITION DAY)
जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा आम जनता, स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों के बीच ह्यूमन ड्यूटीज़ पेटिशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य समाज को यह जागरूक करना है कि जैसे हम अपने अधिकारों (Human Rights) के प्रति सचेत रहते हैं, वैसे ही हमें अपनी कर्तव्यों (Human Duties) का पालन करना भी उतना ही आवश्यक है। जेसीआई इंडिया ने इस दिन 50,000 हस्ताक्षरों का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म (Change.org) तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से लोगों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा। इस अभियान के माध्यम से नागरिकों, विशेषकर युवाओं में यह संदेश पहुँचाया जाएगा कि एक जिम्मेदार समाज वही है, जहाँ हर व्यक्ति अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी निभाने के लिए प्रतिबद्ध हो।
14 सितम्बर 2025 (युथ इन्विटेशन ड्राइव)
जेसीआई इंडिया द्वारा देशभर में अब तक की सबसे बड़ी युवा आमंत्रण मुहिम चलाई जाएगी। इसी कड़ी में जेसीआई कोरबा सेंट्रल अपने मित्रों, परिवारजनों और सहकर्मियों को व्यक्तिगत रूप से एक पत्र देकर आमंत्रित करेगा, जिसमें जेसीआई के बारे में विस्तृत जानकारी होगी जैसे जेसीआई क्या है, यह क्या कार्य करती है और इसके उद्देश्य क्या हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं (18 से 40 वर्ष आयु वर्ग) को जेसीआई से जोड़ना है, ताकि वे न केवल अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकें बल्कि समाज के उत्थान में भी सक्रिय योगदान दे सकें।
15 सितम्बर 2025 (GRATITUDE & CELEBRATION DAY)
यह ड्राइव आने वाले कल के लिए बेहतर नागरिक और सशक्त नेतृत्व तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। जेसीआई कोरबा सेंट्रल अपने परिवारजन (दादा-दादी, माता-पिता, भाई-बहन, जीवनसाथी, बच्चे), जेसीआई लीडर्स एवं सदस्यों, समाज के अग्रणी व्यक्तियों और सहयोगियों को रौटिट्यूड लेटर या वीडियो के माध्यम से अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेगा। इस पहल का उद्देश्य उन सभी को
धन्यवाद देना है जिनकी वजह से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए, कठिनाइयों से पार पाना संभव हुआ या सफलता हासिल की जा सकी।
इरन पूरे सप्ताह की सफलता का भव्य ग्रैंड सेलिब्रेशन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें एवार्ड नाइट, सम्मान समारोह, संगीत, नृत्य,
Shotron Crepe समापन किया जाएगा।