यातायात के जवान अपने कर्तव्यनिष्ठा में बरतते हैं लापरवाही, सुनालिया होटल में बैठकर करते हैं गपसप,मोबइल में हमेशा रहते हैं बीजी, अधिकारीयों की अनदेखी
रमेश यादव
एंकर -यातायात पुलिस विभाग के जवान अपने कर्तव्य निष्ठा में अपने कामों क़ो लेकर कितना सजग है, ये तस्वीर में आप देख सकते हैं.कोरबा सुनालिया चौंक के पास पवन चंद्रा नामक एक जवान की ड्यूटी लगाईं गई हैं, लेकिन ये जवान अपने मोबाईल में इतना मस्तगुल हैं की काम जाए तेल लगाने, सुनालिया रोड में भारी भीड़ जमीं हुई हैं, और ये महाशय मोबइल में बीजी हैं, अधिकतर देखा जाता हैं, इस चौंक के पास ड्यूटी लगाईं जाती हैं ये जवान लोग सुनालिया होटल में बैठ कर मोबइल चालाते रहते हैं, और जाम की स्तिथि अचानक भीड़ हो जाती हैं. कभी कभी तो जाम ऐसी हो जाती हैं की आधे से एक घंटा तक जाम में फसना पडता हैं, वजह हैं, ऐसे जवानो की ड्यूटी से, जो अपने कामों में लापरवाही की वजह से आये दिन लोग परेशान रहते हैं.ऐसे जवानो पर विभाग के अधिकारियो की नज़रे होनी चाहिए, जिससे लोगों क़ो परेशानियों का सामना न करने पड़े..

