कोरबा करतला थाना छेत्र के औराई जंगल में,मिली लाश,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू,
समाचार की दुनिया
कोरबा -कोरबा करतला थाना छेत्र के ग्राम पंचायत औराई पंडोपारा जंगल से लगें खेत में एक युवक की क्षत विक्षत लाश पुलिस ने बरामद की है.. लाश मिलने की खबर जैसे हीं आम हुई लोगों की हुजूम पड़ी,लोगों ने इसकी सूचना तत्काल करतला थाना पुलिस क़ो दी, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फोरेंशिक टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहाँ साक्ष्य एकात्रित करते हुए शव का मुआयाना किया.प्रथम दृश्य देखते हुए इसे अवैध संबधो से जोड़कर देखा जा रहा है, इनके प्राईवेट पार्ट जिस हिसाब से गायब है.कई कयास लगाए जा रहें है.फिलहाल करतला थाना प्रभारी कृष्णा कुमार वर्मा ने गाँव से गायब व गुमशुदगी लोगों की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

