Monday, January 26, 2026
कोरबा न्यूज़

हरदीबाजार पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग दौरान कार्यवाही क़ो लेकर उठे सवाल,पक्षपात का लोगों ने लगाया आरोप,

समाचार की दुनिया
कोरबा -पाली मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सख्त निर्देश के बाद अवैध गतविधियों पर लागाम लगाने के लिए कोरबा एस पी सिद्धार्थ तिवारी क़ो कार्यवाही करने क़ो सख्त आदेश दिए है, जिसका परिपालन करते हुए हरदीबाजार थाना पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा है, लेकिन वाहन चेकिंग में लगी प्रधान आरक्षक ममता दुबे के द्वारा पक्षपात कर सिर्फ भोले भाले ग्रामीण लोगों के वाहनों क़ो रोका जा रहा है, और रसूखदार लोगों के वाहनों क़ो छोड़ दिया जा रहा है. कार्यवाही के दौरान, लोग ये भी कहने लगें हैं की नियम कानून सिर्फ गरीब लोगों के लिए बना हैं. ये भी बताया जा रहा हैं की अपने चित परिचित लोगों के वाहनों क़ो रोकना मुनासिब भी नहीं समझ रहीं हैं. सिर्फ खानापूर्ति कर तुरंत छोड़ दिया जा रहा हैं. हम आपको ये भी बता दे की इस थाने में अधिकांश सिपाही मुंशी अंगत की तरह डटे हुए हैं. जो इस इलाके में पैर जमा लिए हैं,जो अधिकांश इस थाने की चर्चा सुनने व देखने क़ो मिलती हैं, फिलहाल कोरबा एस पी सिद्धार्थ तिवारी क़ो ऐसे चिन्हकिंत जवानों मुंशी क़ो फेरबदल करने की सख्त जरुरत हैं.