असरफ मेमन समेत तीन, व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार वालों ने जाताई हत्या की आशंका, शहर में गहमा गहमी का माहौल, पुलिस कर रहीं मामले की जांच
समाचार की दुनिया
कोरबा- कोरबा क्षेत्र के प्रमुख कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। घटना के बाद परिजन मृतकों के शव को लेकर न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुंचे, जहां भारी भीड़ एकत्रित हो गई। दूसरी ओर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और कड़ाई से पूछताछ जारी है।

