Monday, January 26, 2026
कोरबा न्यूज़

जांजगीर चांपा के युवा पत्रकार राम नगरची के भ्राता का निधन, परिवारजनों और बस्ती में शोक की लहर…

समाचार की दुनियां
कोरबा -जांजगीर चाम्पा के युवा पत्रकार राम नगरची के छोटे भाई प्रकाश नगरची का ह्रदयघात से कल देर रात निधन हो गया है.निधन की खबर आम होते हीं परिवारजनों और बस्ती में शोक की लहर है.प्रकाश नगरची अपने पीछे एक पुत्र और पुत्री सहित पत्नी क़ो रोता बिलखता छोड़ गए हैं.बताया जाता हैं की प्रकाश नगरची इलेक्ट्रीशियन का काम करता था और अपने परिवार का मंझला बेटा था. कम उम्र में हुए इस निधन से परिवार वालों क़ो रो -रो कर बुरा हाल है..