राम नगारची बने अम्बेडकर सेना के जिला उपाध्यक्ष, लोगों में हर्ष, अन्याय के खिलाफ़ उठायेंगे आवाज,
समाचार की दुनियां
जिला जांजगीर चाम्पा -छत्तीसढ़ में अंबेडकर सेना का गठन किया गया है..ताकि st,sc,obc वर्ग के लोगों पर अन्याय ना हो सके, अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने संस्थापक उमेश सोनवानी के द्वारा अंबेडकर सेना का गठन किया गया है जिसमें जांजगीर चाम्पा जिले से राम नगारची को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, बता दे कि राम नगारची काफी लंबे समय से समाजिक कार्यक्रम में भागीदारी निभाते आए हैं,वे वर्तमान में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जांजगीर के उपाध्यक्ष भी हैं और इनके समाज के प्रति लगन और नई सोच रखने के कारण इनके कार्यों को देखते हुए अंबेडकर सेना ने इन्हें उपाध्यक्ष का पद का दायित्व सौंपा गया है, राम नगारची ने अंबेडकर सेना के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा हैं कि मुझे समाजिक कार्यों में शुरू से ही रुचि है.मै समाज के हर वर्ग के लिए कुछ कर पाऊं यही मेरी इच्छा होती है ,और अंबेडकर सेना में जिला उपाध्यक्ष का पद मुझे दायित्व सौंपा गया है मै पूरी ईमानदारी और लगन से लोगों के प्रति कार्य करूँगा….

