कोरबा पुलिस मना रही है रजत जयंती समारोह, कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की पहल से जनजागरूकता अभियान तेज
समाचार की दुनियां
कोरबा -रजत जयंती समारोह क़ो लेकर पुलिस विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,कोरबा जिले की बात करें कोरबा के सी एस ई बी ग्राउंड में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओ ने भाग लिया.कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक पुलिसिंग व्यवस्था, जनजागरूकता अभियान,सायबर अपराध और महिला सबंधी अपराध लोगों क़ो जानकारी देना है.महिला सबंधी अपराधों क़ो लेकर महिला सेल प्रभारी भावना खांडारे ने संबोधित करते हुए कहा की आज की युवा पीढ़ी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहीं है, संचार क्रांति के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़ भी रहें हैं, लेकिन इन सब में हमें अनजान लोगों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि ऐसे परिचय घातक होते हैं, क्योंकि पहले दोस्ती का हाथ बढ़ातें हैं फिर झांसे में लेकर ब्लैकमेलिंग करते हैं,माना की इस उम्र में अट्रैक्शन होता हैं,मन में कई तरह की भावनाएं आती हैं, लेकिन हमें अजनबी लोगों से दूर रहना हमारी सोच समझदारी है..
वहीं यातायात पुलिस अधिकारी मनोज राठौर ने जानकारी देतें हुए बताया की नाबालिक लोगों क़ो वाहन नहीं चलाना चाहिए, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही लोगों की जान ले लेती हैं.क्योंकि इससे आप तो परेशानी में तो पड़ेंगे हीं, आपके माता पिता क़ो भी सजा भुगतना पड़ सकता है..

