Monday, January 26, 2026
कोरबा न्यूज़

निगम प्रशासन की अनदेखी,, पटेल परिवार आहत, नहीं हों रहीं कोई सुनवाई

समाचार की दुनिया
कोरबा – कोरबा नगर निगम की अनदेखी की वजह से पटेल परिवार आहत है. मंगल पटेल पिछले तीन पीढ़ी से खेती बाड़ी कर अपना जीवकोपार्जन कर रहें हैं. लेकिन एकाएक निगम प्रशासन बिना नोटिस दिए पानी फ़िल्टर बनने जा रहा हैं कहकर 2 एकड़ जमीन क़ो ntpc प्रोजेक्ट बताकर बाड़ी क़ो घेरकर काम शुरू कर दिया गया हैं. अपनी समस्या क़ो लेकर अधिकारी, मंत्री लखन लाल देवांगन और महापौर संजू देवी राजपूत से गुहार लगा रहें हैं, लेकिन इनकी व्यथा सुनने वाला कोई नहीं हैं. दर दर की ठोंकर खा रहा ये परिवार काफ़ी टूट चुके हैं और हातास निराश होकर अब खाना पीना छोड़ दिए हैं.इस सबंध में सुखराम पटेल का कहना हैं की इस जमीन के सिवाय कोरबा में कहीं भी जगह नहीं हैं, छोटे छोटे बाल बच्चे हैं, इस उम्मीद से बैठे थे की अपनी जगह हैं तो खेती बाड़ी कर परिवार का पालन पोषण कर लेंगे, लेकिन निगम प्रशासन ने बिना बताये और आश्वासन के काम शुरू कर दिया गया हैं. जमीन देने में हमें कोई आपत्ति नहीं हैं लेकिन, जीवकोपर्जन के लिए कुछ जमीन छोड़ देतें, लेकिन इसके लिए भी निगम प्रसाशन हामी नहीं भर रहें हैं. ऐसे में हम सभी जाए तो जाए कहां.