पशु सखी सेंटर की महिलाओं ने रायपुर में दी धरना प्रदर्शन, सांय सरकार की खोली पोल, मात्र 1910 रुपये देकर लेतें हैं काम, वेतनवृद्धि और नियमितीकरण, की मांग
समाचार की दुनिया
कोरबा -अपनी विभिन्न सूत्रीय मांगो क़ो लेकर पशु सखी सेंटर के महिलाओ ने राज्य सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया, रायपुर के राजीव गाँधी चौंक में आवाज़ बुलंद कर अपनी आवाज़ मुखर की हैं. महिलाओ का कहना हैं मात्र 1910रुपए देकर हमें शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं क़ो लम्बे अरसे से काम लिया जा रहा हैं और कुछ भी गड़बड़ी पाए जाने पर काम से निकाल देने की धमकी दी जाती हैं, आज के महंगाई में महीने में 1910 रुपये क्या होता हैं ये आप भी समझ सकते हैं, फोटो कॉपी से लेकर किराया भाड़ा जोड़कर देखा जाए तो घर से पैसा घुस जाता हैं. लेकिन फिर भी पीड़ा सहकर हम लोग काम कर रहें हैं, क्योंकि हमें सरकार से आशा हैं की आज नहीं कल हमारी दुःख तकलीफ सुनेगी, लेकिन ये बीजेपी की सरकार हम लोगों की तकलीफ नहीं समझ पा रहें हैं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बोलती हैं की महिला उत्थान के लिए महिलाओ क़ो आत्मनिर्भर बनायेगें, महिलाओं क़ो अग्रसर बनयेंगे, लेकिन ये सरकार हमें शोषण करके पंगु बना रहें हैं अगर इस बार सांय सरकार हमारी मांग पूरी नहीं की जाती हैं तो इसका आंदोलन उग्र और विशाल होंगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होंगी..

