Monday, January 26, 2026
कोरबा न्यूज़

पत्रकार दीपक गुप्ता के मातृशोक, परिवार व स्थानीय छेत्र में शोक की लहर में

समाचार की दुनिया
कोरबा- प्रेस क्लब, कोरबा के सदस्य व पत्रकार दीपक गुप्ता की माता श्रीमती कौशिल्या देवी (70 वर्ष) का गुरुवार की देर शाम दुखद निधन हो गया है। जिनकी अंतिम संस्कार बालको परसाभाठा स्थित निज निवास में आज सुबह स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा। श्रीमती कौशिल्या देवी अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। कोरबा प्रेसक्लब परिवार उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करता है।