यातायात विभाग ने कान फोड़ू तेज वाहनों पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही, मंनचले युवको की नहीं हैं खैर, होंगी सख़्त कार्यवाही
समाचार की दुनिया
कोरबा -कोरबा में तेज व लापरवाही पूर्वक फराट्टेदार वाहन चलाने वालों के खिलाफ़ यातायात विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी हैं, शहर के चौंक चौराहो पर यातायात पुलिस विभाग ने जावानो क़ो तैनाती कर मॉडिफायाइड सायलेंसर वाहनों क़ो चलानी कार्यवाही तेज कर दी हैं. नवपदस्थ सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी टी पी नगर चौंक पहुंचकर शहर का जायजा लिया, और फटाखेदार तेज कान फोड़ू बुलेट वाहन चलाने वालों के ऊपर कार्यवाही के सख्त आदेश दिए. शहर का कमान संभालाते हीं नगर पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी ने साफ हिदायत दी हैं की शहर में खलल पैदा करने वालों की खैर नहीं हैं..शहर में अमन चैन कायम रखने के लिए यह कार्यवाही लगातार जारी रहेंगी. इस दौरान यातायात अधिकारी मनोज राठौर,मानिकपुर चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर,प्रधान आरक्षक खटकर साहेब और ए एस आई ईश्वरी लहरे मौजूद थे…

