Saturday, April 19, 2025
Covid 19high paid adsLatest Newsकोरबा न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

कोरबा- युंका कोरबा के पदाधिकारियों ने फर्जी संगठनो के खिलाफ कराया एफआईआर युथ कांग्रेस के नाम पर चल रहा था फर्जी सगंठन विज्ञ्पति जारी कर युंका पदाधिकारियों ने की शिकायत

कोरबाा- जिला युवा कांग्रेस के द्वारा जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया एवं कार्य.अध्यक्ष आकाश शर्मा ने प्रेस और मिडीया के माध्यम से प्रदेश एवं कोरबा जिला में संचालित एक फर्जी संगठन “आल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमेटी” है, जिसके प्रदेश अध्यक्ष कोई प्रकाश अनन्त जी हैं। आपको बता दें कि इस प्रकार का कोई भी फर्जी राजनैतिक संगठन कही पर भी संचालित नहीं हैं और इनके द्वारा कोरबा जिला में धड़ल्ले से युवाओं को फर्जी नियुक्तियां देकर उनको ठगा जा रहा है। जिला युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदेश कार्यालय में भी आपत्ति एवं शिकायत दर्ज की जा चुकी है और इस फर्जी संगठन का कोई पंजीयन या सुप्रीमो नहीं है जिसके खिलाफ कोरबा जिला युवा कांग्रेस के द्वारा इस फर्जी संगठन के प्रति एफ.आई.आर.दर्ज की जाएगी।