Saturday, April 19, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाबिलासपुरस्वास्थ्य

नगर पुलिस अधीक्षक खोमन सिन्हा ,ए एस आई अजय सोनवानी, 112 टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ हेल्थ केयर सोसाइटी ने मधंदी युवक की सहायता,पहुंचाया गया जिला अस्पताल

कोरबा छत्तीसगढ़

एक मंदध युवक जो ग्राम स्याही मुड़ी के डोरी पारा के पास घूमता नजर आया जिसकी जानकारी ग्राम वासियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री कोमल लाल सिन्हा  को दी गई ,प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एसआई श्री सोनवानी जी एवं 112 की टीम मौके में पहुंचकर ग्रामवासी आलोक एवं प्रदीप के सहयोग से जिला अस्पताल ले जाया गया।

मधन युवक की छत्तीसगढ़ हेल्थ वेलफेयर समिति के द्वारा देखभाल एवं इलाज कराया जा रहा है।

युवक का उम्र 22 से 23 वर्ष करीबन है। आमजन से अपील है कि यदि किसी प्रकार की जानकारी  इस युवक के विषय में कोई जानकारी है तो छत्तीसगढ़ हेल्थ वेलफेयर सोसाइटी को संपर्क कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ हेल्थ वेलफेयर समिति के नेतृत्व कोऑर्डिनेटर प्रभजोत कौर  mobile no.7999784284