Saturday, April 19, 2025
Covid 19govtLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाजुर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़

*बार-बार हाथों में हाथ धोने के लिए साबुन और पानी या अल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करें*

*धनराज निर्मलकर मीडिया प्रभारी (युवा नेता कांग्रेस)*
ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा ब्लाक के ग्राम नरियरा मैं बहुत ही तेजी के साथ कोरोना का कहर फैल रहा है‌। इससे लड़ने के तरीके

बार-बार हाथ धोएं. हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करें.
अगर कोई खांस या छींक रहा है।, तो उससे उचित दूरी बनाए रखें.
शारीरिक दूरी बनाना संभव न हो, तो मास्क लगाएं.
आंखें, नाक या मुंह को न छुएं.
खांसने या छींकने पर नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें.
अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें.
अगर आपको बुखार, खांसी है। और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं.
आपको स्वस्थ्य सेवा देने वाली संस्था से पहले ही संपर्क कर लें, ताकि वह आपको बता दे कि इलाज के लिए कहां जाना चाहिए. यह आपको बचाता है और वायरस और अन्य संक्रमणों को फैलने से रोकता है.

मास्क लगाने पर, मास्क लगाने वाले व्यक्ति से दूसरे लोगों में वायरस फैलने से रोकने में मदद मिलती है. सिर्फ़ मास्क लगाकर कोविड-19 से नहीं बचा जा सकता. हमें साथ में शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी और हाथों को साफ रखना होगा. धनराज निर्मलकर की ओर से दी गई सलाह मानें. से रिक्वेस्ट है।
करोना हारेगा देश जीतेगा। जय जवान जय किसान जय छत्तीसगढ़