Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाजुर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़रायपुरशिक्षासियासत

मास्क, टीका अउ दवाई इही ले जीतबो कोरोना के लड़ाई,,,, प्रशांत मिश्रा

  1. युवा कांग्रेस समर्थक प्रशांत मिश्रा ने प्रदेश वासियों से निवेदन करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति वैक्सिंग जरूर लगाएं।
    माननीय छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जीने सभी प्रदेशवासियों का मुफ्त में वैक्सिंग लगाने का निर्देश दिया।
    जिस का सम्मान करते हुए प्रशांत मिश्रा ने प्रदेश के सभी 18 वर्ष से अधिक के लोगों से आवान किया कि गलत अफवाह में ना पढ़कर कोविड-19 सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं और कोरोनावायरस से खतरनाक बीमारी से लड़ने में प्रदेश मुखिया की सहायता करें।
    जिस तरह कोरोना बचाव के लिए मास्क सैनिटाइजर और बार-बार हाथ धोने जैसे कार्य किए जा रहे हैं उसी प्रकार वैक्सीन को भी महत्व दें और गंभीरता दिखाते हुए वैक्सीन लगाकर प्रशासन का सहयोग करें।
    आपको बता दें कि 45 वर्ष अधिक के व्यक्तियों को कोरोना का टीका लग चुका है और किसी प्रकार की हानी होते नजर नहीं आई।
    स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग प्रेस कर्मी एवं सभी सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति इस टीके को लगवा चुके हैं तथा उन्हें किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है।