Saturday, April 19, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनवीडियोशिक्षासियासतस्वास्थ्य

प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे सब्जी विक्रेता

कोरबा_

सब्जी मंडी फल विक्रेताओं की प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए मुरारका पेट्रोल पंप पावर हाउस चौक के नीचे साफ देखा जा सकता है।
एक तरफ सब्जी विक्रेता पुलिस प्रशासन पर इल्ज़ाम लगाते हुए नजर आती है , कि उनके अवैध चालान काटे  जा रहे है ,तथा दूसरी और इनका जमावड़ा ओवर ब्रिज के नीचे आसानी से देखा जा सकता है।

प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले सब्जी व फल विक्रेताओं को डोर टू डोर सब्जी बेचने का आदेश मिला है ,लेकिन यह एक ही स्थान में बैठकर महामारी फैलाने का कार्य करते नजर आरहे है।

ऐसे में नगर निगम व पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इन पर कार्यवाही की जाए ताकि आम लोग साग सब्जी लेने के बहाने लगाकर ना निकले।