Wednesday, July 9, 2025
govthigh paid adsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरमनोरंजनरायपुरवीडियोशिक्षासियासत

नगर निगम के तोडू दस्ता के द्वारा ढा दिया गया कब्जा धारियों का मकान/ तोडू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर ने कहा आगे ओर होगी कार्यवाही

*नगर निगम के तोडू दस्ता के द्वारा ढा दिया गया कब्जा धारियों का मकान/ तोडू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर ने कहा आगे ओर होगी कार्यवाही*

रामनगर बार-बार समझाइश देने के बावजूद नहीं थम रहा था कब्जा धारियों का कब्जा।
नगर निगम व जिला प्रशासन के बार-बार समझाइश वह नोटिस देने के बाद भी भयभीत नहीं हो रहे थे कब्जा धारी।
आलम यह था कि धीरे धीरे तकरीबन 50 से 60 पेड़ काटकर जमीन पर कब्जा किया जा रहा था ।
मामले को गंभीरता से लेते हुवे नगर निगम आयुक्त निर्देश से बेजा कब्जा धारियों को दर्री पुलिस की मदद से निगम प्रशासन की बुलडोजर द्वारा तोडूदस्ता प्रभारी योगेश राठौर के द्वारा कब्जा धारियों के मकानों को ढा दिया गया।
इससे पहले कई बार समझाइश व नोटिस दी जा चुकी थी लेकिन कब्जा धारियों के हौसले बुलंद थे और प्रशासन के सामने ही निडरता से अपने विरोध को प्रदर्शित करते थे और कानूनी कार्य में बाधा उत्पन्न करते थे।
नगर निगम के तोडू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर से बात करने से जानकारी मिली की ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।
बात करने से जानकारी मिली
नगर निगम के द्वारा ओर कितने कब्जा धारियों पर कार्यवाही होगी देखना बाकी है।

*सिमरन गार्डिया की रिपोर्ट*