Monday, January 26, 2026
ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ ‘काला दिवस’ के रूप में मनाया गया कोयला श्रमिक संघ सीटू*

­केंद्र सर

कार के द्वारा किसानों के खिलाफ तीन प्रकार की लाई गई किसान विरोधी नीति और चार लेबर कोर्ट जो देश के मजदूरों के खिलाफ लागू किया जा रहा है इसके विरोध में आज काला दिवस मनाया गया पूरे देश के अंदर देश के किसान विगत 6 माह से अपने राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी बातों को अनसुना कर रही है इसलिए आज गेवरा क्षेत्र के कोयला श्रमिक संघ CITU के विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध दिवस मनाते हुए किसान आंदोलन को समर्थन दिया गया आंदोलन में प्रमुख रूप से उपस्थित थे कामरेड जनाराम कर्ष ,अजय प्रताप सिंह ,अनिवेश खरे ,कन्हैया, नीलांबर शर्मा, हरदीप गौरी शंकर, चंद्रिका ,रामशंकर, रमेश Sanjay आदि संगठन के कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारों के साथ अपनी आवाज बुलंद किया और काला दिवस मनाते हुए केंद्र सरकार से मजदूर विरोधी और किसान विरोधी कानून को वापस लेने कि मांग किए‌।