Thursday, July 10, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीरायपुरशिक्षासियासतस्वास्थ्य

भरतपुर में जिस डॉक्टर दंपति की सरेआम हत्या हुई, वह पहले ही प्रेमिका ओर खुद के बच्चे की हत्या के आरोप में काट चुके थे सजा

_सिमरन गार्डिया_

भरतपुर_ शुक्रवार को अपने निजी क्लीनिक से कार से हीरादास बस स्टेंड की तरफ जा रहे थे ।

उसी दौरान दंपत्ति की हथियारों से बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या करने वाले बदमाशों की  करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे

 

इस हत्या को लेकर एक और बड़ा खुलासा भी हो गया

भरतपुर में जिस डॉक्टर दंपति की सरेआम हत्या हुई, उसके ऊपर पहले ही हत्या का मामला दर्ज था जिसकी वह सजा काट चुके थे।

भरतपुर आईजी ने खुलासा किया हैं कि ये मृतक डॉक्टर दंपति डबल मर्डर केस में जेल की सजा काट चुके हैं.
डॉक्टर दंपति का क्राइम के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला था

जानकारी के अनुसार, दीपा नाम की लड़की से डॉ. सुदीप गुप्ता के प्रेम संबंध थे, और गुप्त रूप से विवाह भी कर चुके थे

जिसे एक छह साल का बेटा भी था. डॉक्टर ने प्रेमिका को रहने के लिए सूर्या सिटी में एख विला भी दिया था.

इस बात का जैसे ही डॉक्टर सुदीप गुप्ता की पत्नी डॉक्टर सीमा गुप्ता को लगी, वो आग बबूला हो गई.

डॉक्टर सुदीप गुप्ता की पत्नी और उनकी मां इस संबंध के खिलाफ थी.  जिससे साल 2019 में डॉक्टर दंपति ने सूर्या सिटी के अंदर घर में आग लगाकर दीपा और उसके बेटे की जिंदा जलाकर हत्या कर दी .

मृतका की बहन ने दर्ज करवाया था केस
मृतक दीपा की बहन ने डॉक्टर दंपति के खिलाफ बहन और भतीजे की हत्या का मामला दर्ज करवाया था.

इस मामले में डॉक्टर दंपति और उसकी मां जेल भी काट चुके थे लेकिन वर्ष 2020 में तीनों जमानत पर रिहा होकर आ गए थे.

पुलिस इस प्रकरण में हत्या के प्रकरण में पुलिस पूर्व में चालान पेश कर चुकी थी. अब कोर्ट में ट्रायल चल रहा था. जानकारी के मुताबिक,  बदले की भावना से बहन की हत्या से नाराज उसके भाई ने डॉक्टर दंपति को गोली मारकर हत्या कर दी.