Wednesday, July 9, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीशिक्षासियासतस्वास्थ्य

तीन बच्चियों कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , गायब तीनों बच्चियां ईंट भट्टे के गड्ढे में डूबी मिली

 

महाराजगंजसे मंडल प्रभारी एके मिश्रा की खास रिपोर्ट

जनपद गोरखपुर खजनी क्षेत्र में बुधवार को तीन नौनिहाल बच्चियां गायब हुई थी। गांव के पूरब ईट भट्ठा के पास खेत से मिट्टी निकाले गये गड्ढे में भरे बरसात के पानी में डूब गई थी।देर रात्रि पुलिस ढूढती हुई गई तो तीनों बच्चियों की लाश दिखाई दिया।पूरे जिले में तलाश हो रही थी। आठ थानों की पुलिस व अधिकारी खोजबीन में लगे थे। गायब 3 बच्चियों का ईंट भट्टे के गड्ढे में तैरती मिली लाश खजनी थाना क्षेत्र में बुधवार को 3 नौनिहाल बच्चियां नैसी 5 वर्षीय, शिवानी 7 वर्षीय, रौशनी 7 वर्षीय गायब हुई थी। गांव के पूरब ईट भट्ठा के पास खेत से मिट्टी निकाले गये गड्ढे में भरे बरसात के पानी में डूब गई थी।देर रात्रि पुलिस ढूढती हुई गई तो तीनों बच्चियों की लाश दिखाई दिया।पूरे जिले में तलाश हो रही थी। मौके पर 8 थानों की पुलिस व अधिकारी खोज रहे थे।