Monday, January 26, 2026
Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरमनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

युवा कांग्रेस महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में स्याही मूडी में 60 वृक्षों के पौधे का वितरण किया तथा तालाब व खुले स्थानों में भी पौधे लगाया गया।

कोरबा जो आज प्रदूषण का मुख्य केंद्र बन चुका है , जिससे इसकी धरती पर हर दिन जहर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं. पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी बदलाव आ रहा है, अवैध कब्जों की कटाई से प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण बना हुआ है । ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
इसी अवसर में युवा कांग्रेस महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में स्याही मूडी में 60 वृक्षों के पौधे का वितरण किया तथा तालाब वो खुले स्थानों में भी पौधे लगाया गया।

*जिसमे मुनगा, नीम, आंवला, कटहल, नींबू, इत्यादि पौधे शामिल थे,

प्रोटो कॉल का पालन करते हुवे वरिष्ठ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बंटी अग्रवाल, ग्राम कोटवार उत्तम दास सहित सहित कुछ ग्रामीणों की उपस्थिति रही