Monday, January 26, 2026
Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

दर्री थाना में चोरी की शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी राजेश जांगड़े व उनकी पुलिसटीम के द्वारा महज 12 घंटे में ही चोर को गिरफ्त में ले लिया गया

कोरबा-: दर्री थाना अंतर्गत प्रेम नगर चौक में मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। चोरी की शिकायत मिलते ही दर्री थाना प्रभारी राजेश जांगड़े हरकत में आए और चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिए। महज 12 घंटे के अंदर चोरों को पुलिस अपनी गिरफ्त में ले लिया। शैलेंद्र राठौर पिता बलदेव राठौर कोरबी धतूरा थाना कुसमुंडा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कि अपने साला के लिए लड़की देखने के लिए हीरो होंडा पैशन 10 एसी 2318 में जेलगांव प्रेमनगर आया था। इसी दौरान जेल गांव प्रेमनगर में हीरालाल राठौर के घर गए जहां से वापस आने पर पता चला कि वहां पर मोटरसाइकिल गायब था। आसपास के लोगों को पूछताछ करने पर कुछ भी पता नहीं चला। इससे एहसास हो गया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा गाड़ी चोरी कर लिया गया है।