जन संगठन ने उठाई लाटा, आशा नगर और अग़ारखार में विद्युत व्यवस्था सुधार की मांग
जन संगठन ने उठाई लाटा, आशा नगर और अग़ारखार में विद्युत व्यवस्था सुधार की मांग
ज्ञात हो कोरबा पश्चिम क्षेत्र के लाटा, आशा नगर और अगारखार में विद्युत व्यवस्था पिछले कई महीनों से लचर है। दिन में चौबीसों घंटे लो वोल्टेज की समस्या रहती है जिसकी वजह से घरों और खेतों में पानी मिलना भी मुश्किल हो गया है। 3 फेस का कनेक्शन लेने पर भी कभी भी 1 फेस से ज्यादा सप्लाई नहीं मिलती , दिन में 8-10 बार बिजली गोल होना मामूली बात है। अपना जीवन विद्युत उत्पादन में खपाने वाले यहां के रहवासी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
इसकी शिकायत बार-बार संबंधित कार्यालय को देने पर भी कोई सुधार कार्य नहीं होता है।
यहां के रहवासियों ने जन संगठन के साथ तुलसी नगर स्थित विद्युत वितरण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से मुलाकात की एवं अपनी समस्या एक पत्र के रूप में सामने रखी। इस पत्र में क्षेत्र के करीब 200 से ज्यादा निवासियों के हस्ताक्षर हैं तथा पत्र की कॉपी ऊर्जा मंत्रालय, मुख्यमंत्री, कलेक्टर कोरबा एवं विद्युत नियामक आयोग को भी दी गई है। वितरण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री ने आश्वासन दिया की व्यवस्था मैं सुधार कर समस्या का निराकरण जल्दी ही किया जाएगा।
15 दिनों में व्यवस्था में सुधारना होने की स्थिति में आंदोलन की अगली कड़ी में जन संगठन और क्षेत्र के निवासी तुलसी नगर वितरण विभाग के ऑफिस का घेराव करेंगे।
आज की मुलाकात में जन संगठन से अमित उपाध्याय, मनीष, संजय, रमन, कमल एवं एलडी पासवान जी उपस्थित थे।