Thursday, July 10, 2025
govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय समाचारशिक्षा

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुदरीखार में नाबालिक को बहला फुसलाकर अनाचार करने वाले आरोपी को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुदरीखार में नाबालिक को बहला फुसलाकर अनाचार करने वाले आरोपी को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में महिला सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश पर अनाचार के आरोपी को रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।उरगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक बालिका को आरोपी अभिषेक मरावी पिता राजू सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी कूदरीखार थाना उरगा ज़िला कोरबा ने बहला फुशलाकर दो माह से शारीरिक सम्बंध बनाकर नाबालिक लड़की को गर्भवती कर दिया है की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 371/2021 धारा 376 ipc , 06 पोस्को एक्ट क़ायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक उनि रहस लाल डहरिया , प्र. आ. अवधेश यादव , आ . तस्लीम आरिफ़ , गोवर्धन टाइगर , राहुल का सराहनीय भूमिका रही।