Monday, January 26, 2026
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरमनोरंजनरायपुरविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

अपराधों, कानून व्यवस्था एवं गुंडे बदमाशों की एवं यातायात की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पर विस्तार से समीक्षा किया गया व कमियों को दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिये गये!

 

 

 

 

कोरबा_पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री भोजराम पटेल द्वारा आज दिनांक 25/08/2021 को रक्षित केन्द्र कोरबा के मीटिंग हाॅल में अपराध समीक्षा बैठक में विस्तार से अपराधों, कानून व्यवस्था एवं गुंडे बदमाशों की समीक्षा की गई एवं यातायात की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पर विस्तार से समीक्षा किया गया, समीक्षा पश्चात कमियों को दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिये गये! साथ ही सभी थानों में जनता के साथ अच्छा सौहार्द पूर्ण व्यवहार बनाकर कार्य करने को कहा गया, थाना परिसर के साफ-सफाई एवं अनुशासन को बनाए रखने को कहा गया! VIP सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिये दिए गए

_*इस मीटिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री नितेश सिंह, अनुविभागी अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री प्रदीप येरेवर, यातायात प्रभारी, उप पुलिस अधीक्षक श्री शिवचरण सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक संजय साहू, सूबेदार भुनेश्वर प्रसाद कश्यप, डायल 112 प्रभारी ASI रुबेन कुजूर, समस्त थानों/चौकियो प्रभारियो के प्रभारियां उपस्थित रहे।*_