Saturday, April 19, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरमनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारसियासतस्वास्थ्य

नाबालिग बालिका से छेड़खानी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

 

नाबालिग बालिका से छेड़खानी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

*नाम आरोपी- क्रांति घोरे पिता शंकर घो रेे, उम्र 32 वर्ष, निवासी राताखार कोरबा, थाना कोतवाली कोरबा, जिला कोरबा*

*पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत करवाई कर रही है। इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि राताखार निवासी क्रांति नामक लड़का अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग बालिका के घर में सुनेपन फायदा उठाकर उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी कर रहा है ।घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचे वहां पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि क्रांति नाम का व्यक्ति नाबालिक बालिका के घर में,जब कोई नहींथा उस समय ,सूनेपन का फायदा उठाकर घर मे घुसकर उसके साथ छेड़खानी कर रहा था बालिका के चिल्लाने पर आरोपी भाग गया
पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल करवाई करते हुए आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया।
वही इस घटना से पीड़ित छोटी बच्ची बहुत भयभीत हो गई थी,उसे कोतवाली पुलिस तत्काल कर्मियों और महिला अधिकारी के द्वारा स्नेह से समझाकर हिम्मत दिलाई गई।आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

*उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक श्री विवेक शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भावना खंडारे, स. उ. नि. गणेशराम महिलांगे एवं महिला रक्षक संध्या राज सक्रिय भूमिका रही।*