Saturday, April 19, 2025
govtLatest Newsकोरबा न्यूज़विशेष समाचारशिक्षा

कोरबा : BEO डी लाल हुए सम्मानित.. समाजसेवी लायंस क्लब के प्रशंसनीय पहल से इस क्षण को बताया अविस्मरणीय .

कोरबा/कटघोरा 25 सितंबर 2021 : लायंस क्लब कटघोरा-छुरी द्वारा प्रायोजित कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह कार्यक्रम नगर पालिका के सामने सांस्कृतिक भवन में रखा गया था. जिसमें कलेक्टर रानू साहू मुख्य अतिथि,सहायक आयुक्त माया वारियर,एस डी एम नंदजी पांडेय,नगरपालिका अध्यक्ष रतन मित्तल,जोन चैयरपर्सन दीपक गर्ग,लायंस क्लब के अध्यक्ष अजय धनोदिया मुख्य रूप से उपस्थित थे. कोरोना महामारी के संक्रमणकाल में दिन रात एक कर अपने उत्तरदायित्वो के बखूबी निर्वहन के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी लाल को कलेक्टर महोदया ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया।सम्मान से अभिभूत महामारी की उन विभीषिकाओं को सजल नेत्रों से याद करते हुए डी लाल ने कहा कि जन सेवा को प्रभु सेवा मानते हुए मैं दिन-रात अपने कर्तव्यों पर डटा रहा. समाजसेवी लायंस क्लब के प्रशंसनीय पहल के लिए उनके समस्त पदाधिकारियों एवं प्रशासन के आला अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए इस क्षण को अविस्मरणीय बताया.