Saturday, April 19, 2025
govtLatest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मुख्य नगर पालिका अधिकारी विष्णु प्रसाद यादव बहाल,नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश…

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही/रितेश गुप्ता : राज्य शासन द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबन से बहाल करते हुए आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से पदस्थापना की गई है। इस आशय के आदेश आज मंत्रालय महानदी से जारी कर दिए गए है। नगर पंचायत पेंड्रा, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विष्णु प्रसाद यादव को विभिन्न अनियमितताओं के कारण शासन द्वारा निलंबित किया गया था । उक्त प्रकरणों में विचार के बाद राज्य शासन द्वारा विष्णु प्रसाद यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबन से बहाल करते हुए नगर पंचायत गौरेला,जिला पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है। विष्णु प्रसाद यादव के विरूद्ध जांच की कार्यवाही जारी रहेगी तथा निलंबन काल की अवधि का निराकरण जांच के निर्णय के बाद किया जाएगा।